अति प्राचीन रामलीला कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत पुलिस अधीक्षक से की शिष्टाचार मुलाकात….
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
गाजीपुर। अतिप्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी गाजीपुर के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत पुलिस अधीक्षक डा० ईरज राजा से शिष्टाचार मुलाकात की ।
बता दें कि अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी, गाजीपुर एक सामाजिक और सांस्कृतिक रजिस्टर्ड संस्था है , जिसके तत्वाधान में पिछले कई वर्षों से अनवरत रामलीला का भव्य मंचन होता है। जिसके सरक्षक मंडल में जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर भी होते हैं , ऐसे में सावन के बाद नवरात्रि से पहले रामलीला का मंचन होना है।
इसके पूर्व जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक डा० ईरज राजा से कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी के साथ कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य और डीजीसी सिविल अजय पाठक, पंडित लव त्रिवेदी , विवेक गुप्ता व अन्य लोगो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात किया और इसके साथ ही आगामी रामलीला मंचन के बाबत संछिप्त वार्तालाप भी की