लखनऊ कैंट में रविवार तड़के तेंदुए के देखे जाने से फैली दहशत सोमवार को भी बनी रही। गन्ना संस्थान के पास रोड क्रॉस करते हुए कैमरे में कैद तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में खौफ का माहौल है।
पूरे दिन वन विभाग की टीम तलाश करती रही, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह से ट्रैप कैमरे, आर्मी की मदद और तीन शिफ्टों में लगातार ड्यूटी के बावजूद अब तक तेंदुआ कैमरे में कैद नहीं हुआ है।
पगचिह्न मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के ताजा पगचिह्न मिलने की पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार, पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और 8-8 घंटे की तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार देर शाम तक कॉम्बिंग ऑपरेशन के बावजूद तेंदुआ कैमरे में कैद नहीं हुआ।
कैंटोनमेंट प्रशासन और आर्मी के जवान भी इस सर्च ऑपरेशन में सहयोग कर रहे हैं। पगचिह्नों को ट्रैक करते हुए इलाके की लगातार निगरानी की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे जा रहे हैं और एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
पहले भी मिल चुके हैं तेंदुए के निशान
पिछले साल भी इसी इलाके में तेंदुए के पदचिह्न मिले थे और कई दिनों तक ट्रैप कैमरे से निगरानी की गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि जंगल से जुड़े ग्रीन कॉरिडोर की वजह से यह इलाका तेंदुओं के मूवमेंट के लिए सुरक्षित रूट बन गया है।
वन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
लोगों से अपील की गई है कि वे रात में अकेले बाहर न निकलें और किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत वन विभाग या कंट्रोल रूम को दें।
CUG नंबर: 7839434282
सेक्शन ऑफिसर कैंटोनमेंट: 9838583846
वन विभाग ने भरोसा दिलाया है कि तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू करने तक इलाके में लगातार निगरानी और कॉम्बिंग जारी रहेगी।