Breaking News

‘सितारे जमीन पर’ की कमाई तीसरे बुधवार को घटी, लेकिन ‘रेड 2’ को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंची; जानें कलेक्शन रिपोर्ट।

 

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 20: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं. इस दौरान इस स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा ने बंपर कमाई कर ली है. हालांकि रिलीज के 20वें दिन फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने तीसरे बुधवार कितने नोट छापे हैं?

सितारे जमीन पर’ ने 20वें दिन कितनी की कमाई? 
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है. फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा है और इसकी कहानी ने लोगों का दिल छू लिया है. इसी के साथ इसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 20 दिनों में 153.25 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है.

    • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने तीसरे बुधवार यानी 20वें दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं.

 

    • बता दें कि फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ का कलेक्शन किया था.

 

    • इसके बाद दूसरे हफ्ते की कमाई 46.5 करोड़ रुपये रही.

 

    • फिर इसने 15वें दिन 2.4 करोड़, 16वें दिन 4.75 करोड़, 17वें दिन 6.15 करोड़, 18वें दिन 1.35 करोड़ और 19वें दिन 1.91 करोड़ कमाए.

 

    • जबकि 20वें दिन का कलेक्शन 1 करोड़ रहा है.

 

 

‘रेड 2’ को मात देने से कितनी पीछे है ‘सितारे जमीन पर’
‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. हालांकि फिल्म की कमाई अब घट भी रही है लेकिन ये हर दिन करोड़ों में ही कलेक्शन कर रही है. इसी के साथ ये फिल्म अब साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की राह पर है.

हालांकि इसके लिए इसे अजय देवगन की रेड 2 के 179.30 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देनी होगी. वैसे ‘सितारे जमीन पर’ ने 153 करोड़ से ज्यादा तो कमा लिए हैं और रेड 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब इसे 17 करोड़ कमाने की और जरूरत है. देखने वाली बात होगी कि क्या ‘सितारे जमीन पर’ ये मील का पत्थर पार कर पाती है या नहीं?

‘सितारे जमीन पर’ को  हिट होने के लिए चाहिए कितने करोड़?
‘सितारे जमीन पर’ की लागत कथित तौर पर 90 करोड़ रुपये है. यह स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है, लेकिन हिट का तमगा हासिल करने के लिए इसे अभी भी 28.71 करोड़ रुपये की ज़रूरत है. 25 जुलाई, 2025 को “सन ऑफ़ सरदार 2” के आने तक इसका कोई बड़ा कंप्टीटर नहीं है. फिल्म के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि  आमिर खान की फिल्म 175 करोड़ के आसपास बॉक्स ऑफिस पर अपनी जर्नी खत्म करेगी. हालांकि, ‘सितारे जमीन पर’ को अब 1 करोड़ से ज़्यादा की कमाई का सिलसिला जारी रखना होगा, वरना हिट का तमगा  इसके हाथ से निकल जाएगा.

About SFT-ADMIN

Check Also

बड़ी कामयाबी – सीबीआई के हत्थे चढ़ा साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड

सीबीआई ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसनेशनल साइबर फ्रॉड सिंडिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *