Breaking News

टाइटैनिक की हीरोइन ने घटाया 45 किलो वजन, अब नजर आती हैं पूरी तरह बदली-बदली, खुद बताया वजन घटाने का राज।

टाइटैनिक फिल्म का हर किरदार आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है। केट विंस्लेट, लियोनार्डो डी कैपरियो ही नहीं मार्गेट ब्राउन (मॉली) तक का कैरेक्टर लोगों को याद है। फिल्म में गोल मटोल सी एक अमीर महिला का रोल प्ले करने वाली कैथी बेट्स इन दिनों फिर से चर्चाओं में है। कैथी बेट्स अपने वजन घटाने को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। 76 साल की ऑस्कर विनर एक्ट्रेस ने पिछले कुछ सालों में 100 पाउंड यानि करीब 45 किलो वजन कम कर लिया है। सबसे खास बात ये है कि इसके लिए न तो उन्होंने डाइटिंग की और न ही कोई खास वर्कआउट का सहारा लिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बड़े आसान तरीके से 6 साल में इस वजन को हासिल कर लिया।

 

कैथी बेट्स ने घटाना 100 पाउंड वजन

एक्ट्रेस कैथी ने हाल ही में वैरायटी के साथ हुए इंटरव्यू में बताया कि पिछले छह सालों में उन्होंने 100 पाउंड वजन कम किया है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक गेम चेंजर रहा है। मुझे सच में नहीं लगता कि मैं अपने कॉलेज के दिनों से इतनी पतली रही हूं।’

मोटापे से होने लगीं थीं ये परेशानी

उन्होंने बताया कि मेरे लिए चलना मुश्किल हो गया था। कोई भी काम करने में सांस फूलने लगती थी। लेकिन साल 2019 जब उन्हें डायबिटीज हो गया तो वजन कम करने की ठान ली। एक्ट्रेस ने 60 पाउंड वजन कम करने का टारगेट रखा और उससे कहीं ज्यादा हासिल कर दिखाया।

माइंडफुल ईटिंग से घटाया वजन

कैथी बेट्स ने वजन घटाने को जारी रखा जिसमें उन्होंने अपनी भतीजी से माइंडफुल ईटिंग के बारे में जाना और फॉलो किया। इससे तेजी से वजन कम होने लगा। बेट्स ने बताया, जब आप 20 से 30 मिनट तक खाना खाते हैं तो आपका शरीर और दिमाग इस बात को जान पाते हैं कि आपने पर्याप्त मात्रा में खा लिया। आपको भी इससे फुल होने का अहसास होता है। इसे माइंडफुल ईटिंग कहा जाता है। जबकि सिर्फ 5 मिनट में खाना खत्म कर देने से दिमाग को खाने और पेट भरा होने का सिग्नल तक नहीं मिल पाता है। जिससे आपको और खाने की क्रेविंग होती है। लेकिन माइंडफुल ईटिंग के बाद आपको जल्दी खाने का मन नहीं करता है और वजन घटाने में आसानी होती है।

About SFT-ADMIN

Check Also

शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को किया गया रिटायर आउट, उसके बाद की घटना ने पूरी टीम को बना दिया सबका मजाक!

MLC 2025: इस साल आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ, जब टीम ने बल्लेबाज को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *