Breaking News

ICC ने भारतीय टीम पर लगाया जुर्माना, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में की थी ये गंभीर चूक।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां पर वह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वनडे ट्राई सीरीज खेलने पहुंची है। टीम इंडिया ने अब तक इस सीरीज में 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को जहां 9 विकेट से मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 15 रनों से हराया। वहीं अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्हें आईसीसी की तरफ से जुर्माना लगाया गया।

 

टीम इंडिया को स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया जुर्माना

वनडे ट्राई सीरीज का पहला मैच 27 अप्रैल को मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बारिश के चलते ये मैच 39-39 ओवर्स का था, जिसे टीम इंडिया ने एकतरफा 9 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं इस मैच में भारतीय महिला टीम को स्लो ओवर रेट के चलते 29 अप्रैल को आईसीसी की तरफ से जुर्माने का सामना करना पड़ा। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों और टीम के सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर उनके द्वारा दिए गए समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

भारतीय कप्तान ने मानी गलती

आईसीसी की तरफ से स्लो ओवर रेट को लेकर लगाए गए इस जुर्माने को भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती मानने के साथ जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अब इस मामले में किसी तरह की आगे औपचारिक सुनवाई नहीं होगी। बता दें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। अब भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अपना अगला मैच 4 मई को मेजबान श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेलना है।

About SFT-ADMIN

Check Also

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाया प्रतिबंध, FM रेडियो स्टेशनों पर पूरी तरह बैन

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत की ओर से बदले की आशंका से घबराए पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *