पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ चुका है। भारतीय सेना और पाकिस्तान की सेना के बीच गोलीबारी सीमा पर जारी है। 8 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर से सटे कई राज्यों और उनके शहरों पर मिसाइल हमले किए। इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही तबाह कर दिया। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में 100 से अधिक मिसाइल दागे गए थे। उन सभी मिसाइलों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया। इसके अलावा तीन लड़ाकू विमानों को भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम में मार गिराया है। इसके अलावा AWACS सिस्टम को भी भारतीय सेना ने बर्बाद कर दिया है।
पाकिस्तान को भारी नुकसान
बता दें कि इस हमले के बाद भारतीय सेना ने 1 पाकिस्तानी पायलट को हिरासत में ले लिया है, वहीं दूसरा पाकिस्तानी पायलट की खोजबीन अब भी जारी है। बात दें कि AWACS एक एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम है, जो कि एक खास प्रकार का विमान है जिसे लंबी दूरी पर निगरानी करने और दुश्मन की गतिविधि का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पूरा सिस्टम एक विमान में स्थापित किया जाता है और रडार व अन्य सेंसरों के साथ लैस होता है। विशेषज्ञों के अनुसार AWACS विमान पर लगा रडार सिस्टम भारतीय हवाई क्षेत्र को स्कैन कर सकता है। साथ ही पाकिस्तान के अंदर जितने भी ड्रोन मौजूद हैं। उन्हें इसी विमान से संचालित किया जाता है। अब क्योंकि इसी विमान को मार गिराया गया तो अब पाकिस्तान का ड्रोन सिस्टम किसी काम का नहीं बचा।
नौसेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास
पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब, फैसलाबाद, सरगोधा, लाहौर, सियालकोट, मुल्तान के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार की दोपहर बयान जारी करते हुए कहा था कि भारत के मिसाइल हमले में लाहौर का रडार सिस्टम और रावलपिंडी स्टेडियम भी तबाह हो चुका है। बता दें कि दोनों देशों के बीच सीमा पर अब भी फायरिंग और शेलिंग जारी है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। वहीं भारतीय नौसेना फिलहाल कराची पोर्ट से 60 किमी दूर है और युद्धाभ्यास शुरू कर दिया गया है।