Breaking News

अमेठी के सेमरौता पूरे बन गांव में जलभराव, नाला खुदाई रुकने से समस्या गंभीर, ग्रामीणों ने प्रधान पर उठाए सवाल

अमेठी के तिलोई तहसील के सेमरौता पूरे बन गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण आधा गांव पानी में डूब गया है। लगातार हो रही बारिश ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

समस्या की गंभीरता को देखते हुए खंड विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से नाला खुदाई का काम शुरू करवाया गया। लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने काम में बाधा डाली, जिससे नाला खुदाई रुक गई।

इस पर नाराज ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और प्रधान मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने एसडीएम से तत्काल नाला खुदवाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए, जिनमें रतिपाल, अशोक प्रजापति, गणेश कुमार प्रजापति, हरभजन, रामू और पंकज कुमार शामिल थे।

About SFT-ADMIN

Check Also

ओबरा पुलिस ने 90 किलो अवैध पटाखा जब्त किया: गोदाम से 2.85 लाख रुपए के पटाखे बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार 

सोनभद्र पुलिस ने आगामी दिवाली और छठ पूजा पर्वों के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *