कुशीनगर।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कला ,व्यायाम एवं संस्कृत भाषा के संवर्धन हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह की दो छात्राओं मनीषा कुशवाहा एवं रंजना राजभर को मंडल गोरखपुर में संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, एवं ये दोनो छात्राएं अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। चित्रकला प्रतियोगिता में जनपद कुशीनगर के जिला न्यायधीश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तरन्नुम जहां को दूसरा और ऋतु शर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कुशीनगर में 1500 मीटर दौड़ एवं ऊंची कूद में सुहेल खान को प्रथम एवं साहिल अंसारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इन सभी विजयी प्रतिभागियों प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष वर्मा एवं उपप्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश उपाध्यक्ष मु0 मोइनुद्दीन अंसारी द्वारा, विद्यालय प्रांगण में बैज लगाकर सम्मानित किया गया ।इस सम्मान समारोह में बोलते हुए अंसारी ने छात्र छात्राओं को सराहना करते हुए भविष्य में और ऊंचा स्थान प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया एवं इस अपार सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दिया।
इस अवसर पर डा0 अरविंद तिवारी, अजय त्रिपाठी, अनूप दुबे ,सीमा जी,राजेश कुमार सिंह, निर्मला वर्मा, पद्मावती वर्मा,रामाधार कुशवाहा, प्रदीप वर्मा,चंद्रिका कुशवाहा, गुलाब पांडेय, शंकर प्रसाद, शेख राजिया, अंब्रेष शर्मा,रानी खरवार, अर्चना गोंड,नूर आलम, सोनू यादव, इरफान अली,जयंत सिंह,विकाश कुशवाहा,श्रीप्रकाश , बुलेट प्रसाद,बैजनाथ पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Check Also
15 अगस्त को मौसम का मिजाज: यूपी, दिल्ली और बिहार में पूर्वानुमान।
देश की राजधानी में बारिश का दौर जारी है और कई राज्यों में भारी वर्षा …
Super Fast Times
zPNDjnOKPNiKUjJtjBFCUjQvUb