Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप डिनर के दौरान घिरे गए, प्रदर्शनकारियों ने कहा – “हमारे समय का हिटलर” और उठाए “फ्री फिलिस्तीन” के नारे

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वाशिंगटन डीसी के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते समय प्रदर्शनकारियों से आमना-सामना हो गया. व्हाइट हाउस के पास एक रेस्टोरेंट में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के सामने फ्री डीसी और फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाएइतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने उन्हें हिटलर तक कह दिया.

वॉशिंगटन में अपराध पर लगाम लगाने के लिए नेशनल गॉर्ड तैनात करने और पुलिस को संघीय नियंत्रण में लेने का प्रचार करने के लिए ट्र्ंप ने उस रेस्टोरेंट में डिनर का आयोजन किया थाट्रंप अपने सहयोगी उपराष्ट्रपति जेडी वेंसविदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ यहां पहुंचे थे.

ट्रंप के सामने लगे फ्री फिलिस्तीन के नारे

कोड पिंक नामक एक्टिविस्ट ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट किया है. इसमें प्रदर्शनकारियों को फिलिस्तीन के झंडे के साथ जोर-जोर से नारे लगाते हुए देखा जा सकता हैइसमें से एक प्रदर्शनकारी ने ट्रंप हमारे समय का हिटलर है का नारा लगायावीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रंप प्रदर्शनकारियों की ओर देखे और हाथ दिखाते हुए कुछ इशारा कर रहे हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, वहां मौजूद अन्य लोगों ने प्रदर्शनकारियों का विरोध किया, जिसके बाद उन्हें वहां से बाहर निकाल दिया गया. रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य लोग यूएसयूएस के नारे लगाने लगे.

‘ट्रंप हमारे समय के हिटलर’

कोड पिंक नामक एंटी वॉर संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के सामने नारे लगाए. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “जब डोनाल्ड ट्रंप, जेडी वेंस, मार्को रुबियो, पीट हेगसेथ और अन्य लोग डिनर कर रहे थे तब हमने उन्हें सच बताया. फ्री डीसी, फ्री फिलिस्तीन, ट्रंप हमारे समय के हिटलर हैं.”

About SFT-ADMIN

Check Also

ट्रंप का चीन पर गुस्सा फूटा, चाइनीज सामान पर टैरिफ, अंतरराष्ट्रीय माहौल तनावपूर्ण हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *