Breaking News

ओरी की गिरफ्तारी पर दिखी असली दोस्ती, अनन्या से सारा अली खान तक सबने रखा मौन।

बॉलीवुड स्टारकिड्स के दोस्त और सोशल मीडिया सेंशेसन ओरी बीते दिनों कटरा से गिरफ्तार हो गए। ओरी यहां वैष्णों देवी माता क्षेत्र में बने एक होटल में दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। यहां शराब बैन होने के चलते ओरी के साथ उनके कुछ दोस्तों भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अब ओरी की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड स्टारकिड्स के साथ उनकी पक्की दोस्ती सवालों के घेरे में आ गई है। ओरी की गिरफ्तारी पर पूरे बॉलीवुड स्टारकिड्स ने चुप्पी साध ली और किसी ने एक पोस्ट तक नहीं किया। ऐसे में फैन्स को ओरी और स्टारकिड्स की पक्की दोस्ती पर शक होने लगा है।

 

खुशी कपूर से सारा अली खान तक हैं दोस्त

बता दें कि ओरी का नाम बीते कुछ साल में काफी चर्चा में रहा है। ओरी भले ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग नहीं करते लेकिन फिर भी पूरी फिल्म फ्रेटरनिटी की ज्यादातर बच्चे उनके दोस्त हैं। ओरी अक्सर ही पार्टीज में सुहाना खान से लेकर खुशी कपूर और सारा तेंदुलकर के साथ पोज देते नजर आते रहते हैं। बताया जाता है कि ओरी की दोस्ती बॉलीवुड के सभी स्टारकिड्स के साथ है। अब ओरी के कुछ दोस्त बॉलीवुड स्टार भी बन गए हैं। जैसे सारा अली खान और जाह्नवी कपूर आज बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स में गिनी जाती हैं। ओरी भी अक्सर ही इन सितारों के साथ पार्टी करते और अनोखा पोज देते नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में हुई ओरी की गिरफ्तारी पर किसी ने भी एक कमेंट तक नहीं किया है।

कौन हैं ओरी और क्यों हुई गिरफ्तारी?

ओरी का असल नाम ओरहान अवत्रमणि है और बॉलीवुड स्टारकिड्स के साथ स्कूल गए थे। ओरी भले ही फिल्मों में एक्टिंग नहीं करते हैं लेकिन फिर भी उनकी दोस्ती ज्यादातर स्टारकिड्स के साथ है। ओरी अक्सर ही स्टारकिड्स के साथ पार्टी करते नजर आते रहते हैं। ओरी खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्मी सितारों के साथ फोटो पोस्ट करते हैं। लेकिन बीते दिनों अपने दोस्तों के साथ जम्मू के कटरा पहुंचे थे। यहां ओरी अपने कुछ दोस्तों के साथ एक होटल में शराब पी रहे थे। यहां पुलिस ने छापा मारा और ओरी समेत उनके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया था। क्योंकि कटरा में मां वैष्णों देवी का मंदिर है। जहां शराब बैन है। इसके बाद भी यहां शराब के सेवन करने पर पुलिस ने ओरी को गिरफ्तार कर लिया था।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख।

नई दिल्ली: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *