Breaking News

लखनऊ में बैंक लॉकर काटने से पहले की गई थी रेकी, पुलिस अब तक नहीं बरामद कर सकी बचा हुआ सोना, जांच जारी – Lucknow News

 

चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में लॉकर काटकर करोड़ों की कीमत के जेवर चोरी करने वाले मास्टरमाइंड से पुलिस कुछ खास जानकारी नहीं ले पाई। रिमांड के दौरान मास्टरमाइंड ने बताया कि वह तकरोही में एक डॉक्टर के घर पर रहता था। जहां उसकी पत्नी खाना बनाती थी

.

विपिन के साथ सीतापुर और लखनऊ में छानबीन मटियारी पुलिस चौकी के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काट चोरी को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड विपिन को लेकर पुलिस सीतापुर उसके गांव गई। जहां से पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद लखनऊ आई। जहां उसके मूवमेंट वाले स्थानों पर गई। पुलिस को अनुमान था कि वह उसके हिस्से का 10 किलो सोना-चांदी और कैश बरामद कर लेगी। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी उसको टीम के साथ देर रात तकरोही स्थित डॉक्टर के घर पर ले गई। जहां वह रहता था। विपिन ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी चोरी की जानकारी होते ही घर छोड़कर सीतापुर स्थित घर चली गई थी। हालांकि वह वहां नहीं मिली।

पीड़ितों ने बैंक पहुंच जेवर लौटने की मांग की बैंक के लॉकर में सोना रखने वाले लोग मंगलवार को भी बैंक पहुंचे। जहां मैनेजर से सोना लौटाने की मांग की। उनका आरोप है कि बैंक और पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। जिससे उन्हें बार-बार चक्कर काटने हो रहे हैं। इसको लेकर डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से शिकायत भी की है। डीसीपी ने जल्द हल निकालने की बात कही।

सिपाहियों ने दर्ज कराए बयान सोना बरामदगी में गड़बड़ी की आशंका पर लाइन हाजिर किए गए 13 पुलिसकर्मियों में तीन ने अपने बयान दर्ज कराए। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जल्द ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बयान दर्ज कराने वाले विमल, पुरुषोत्तम और महिला कांस्टेबल शिल्पी ने आरोपों को नकार दिया है। इन पर चोरी के 17 किलो सोना और 60 लाख रुपए गबन का आरोप है।

बैंक में सेंध लगाकर काटे थे 42 लॉकर विपिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक की दीवार में सेंध लगाकर 42 लॉकर काटे थे। पुलिस ने उसके दो साथी सोविंद और सन्नी दयाल को मुठभेड़ में मार गिराया था। जबकि अन्य चार साथी अरविंद कुमार, बलराम कुमार, मिथुन और कैलाश बिंद को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेज दिया था। विपिन गाजीपुर में पकड़ा गया था। तब से वहीं जेल में बंद था।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख।

नई दिल्ली: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *