Breaking News

आर.पी.आई.सी. कॉन्वेंट स्कूल में खेल महाकुंभ का दूसरा दिन बना जोश, जुनून और जज़्बे का संगम


खड्डा कुशीनगर

आर.पी.आई.सी. कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महाकुंभ के दूसरे दिन विद्यालय परिसर खेल भावना, अनुशासन और उत्साह से सराबोर नजर आया। चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट, खिलाड़ियों के जोशीले नारों और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को जीवंत बना दिया। मैदान पर उतरते ही बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने दमखम, समर्पण और अद्भुत खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।

दिन की शुरुआत रस्साकशी प्रतियोगिता से हुई, जिसमें ताकत, एकता और रणनीति की जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। बालिका वर्ग श्रेणी ‘बी’ में ग्रीन हाउस ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्लू हाउस उपविजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग श्रेणी ‘सी’ में भी ग्रीन हाउस ने जीत का परचम लहराया और रेड हाउस दूसरे स्थान पर रहा।

बालक वर्ग के मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे। श्रेणी ‘बी’ में ब्लू हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया, जबकि रेड हाउस उपविजेता रहा। श्रेणी ‘सी’ में भी ब्लू हाउस का दबदबा देखने को मिला और रेड हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया।

पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की फुर्ती, सटीकता और टीमवर्क ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालक वर्ग श्रेणी ‘सी’ में ब्लू हाउस विजेता बना और रेड हाउस उपविजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग श्रेणी ‘सी’ में ग्रीन हाउस ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया। ज़ोरदार सर्विस, तेज़ स्मैश और बेहतरीन तालमेल से मैदान उत्साह से गूंज उठा। अब सभी की निगाहें कल होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें येलो हाउस और रेड हाउस आमने-सामने होंगे।

दिन का सबसे यादगार और रोमांचक मुकाबला बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता रही। तेज़ रफ्तार, चपलता और सटीक रणनीति से भरपूर इस खेल में श्रेणी ‘ए’ में ब्लू हाउस ने विजेता का खिताब जीता, जबकि रेड हाउस उपविजेता रहा। वहीं खो-खो श्रेणी ‘बी’ में येलो हाउस विजेता और रेड हाउस उपविजेता रहा।

बालक एवं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के सभी श्रेणियों के निर्णायक मुकाबले आज खेले जाएंगे, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। पूरा विद्यालय परिसर खेल, अनुशासन और उमंग के रंग में रंगा नजर आया। यह खेल महाकुंभ न केवल प्रतियोगिता बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास और टीम भावना का सशक्त मंच बनकर उभरा।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

विपन्नों की सेवा है माता-पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि

तुर्कपट्टी कुशीनगर।विकासखण्ड तमकुही के ग्रामसभा अमवा बुजुर्ग में शनिवार को स्व0 शिक्षिका कलावती देवी एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *