Breaking News

IPL फाइनल के 15 दिन बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा, जो सामने आया वो हैरान कर देने वाला है, जानिए पूरी हकीकत

IPL 2025 Final Rcb vs PBKS viewership Record: आईपीएल 2025 का खिताब इस बार पहली दफा रॉलय चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता. आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर पहला टाइटल अपने नाम किया.

जहां एक ओर आरसीबी ने फाइनल जीतकर इतिहास रचा वही एक और इतिहास रचा गया. आईपीएल 2025 में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. ये रिकॉर्ड है- सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 मैच.  इस बार के आईपीएल फाइनल T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया.

इस बात का खुलासा फाइनल मैच के 15 दिनों बाद हुआ है. अब ब्रॉडकास्टर जियोहॉटस्टार ने व्यूअरशिप के आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक इस फाइनल मैच का ‘वॉच-टाइम’ कुल 31.7 बिलियन मिनट रहा.

बैंगलुरु और पंजाब के बीच टीवी पर 169 मिलियन व्यूअर्स ने ये फाइनल देखा, जिसका वॉच टाइम 15 बिलियन मिनट रहा. वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 892 मिलियन व्यूज आए, जिसका कुल वॉच टाइम 16.74 बिलियन मिनट रहा. इस तरह कुल 31. 7 बिलियन मिनट वॉच टाइम रहा, जो रिकॉर्ड है.

जियो हॉटस्टार पर डिजिटल व्यूइंग में 29% की वृद्धि

पिछले साल की तुलना में जियो हॉटस्टार पर डिजिटल व्यूइंग में 29% की वृद्धि देखी गई, जिसमें अधिक से अधिक प्रशंसक बड़े स्क्रीन वाले उपकरणों पर खेल देख रहे थे. टेलीविज़न पर, स्टार स्पोर्ट्स ने 456 बिलियन मिनट का लाइव कवरेज दिया, जो टूर्नामेंट के लिए अब तक का सबसे अधिक है.

सीईओ संजोग गुप्ता ने क्या कहा
जियोस्टार में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा, “अविश्वसनीय दर्शक संख्या हमें दिखाती है कि प्रशंसक आईपीएल को कितना पसंद करते हैं.”

About SFT-ADMIN

Check Also

बड़ी कामयाबी – सीबीआई के हत्थे चढ़ा साइबर ठगी गैंग का मास्टरमाइंड

सीबीआई ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रांसनेशनल साइबर फ्रॉड सिंडिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *