Breaking News

‘स्पेशल ऑप्स 2’ की खासियत है इसका बैकग्राउंड म्यूजिक, जानिए किसका है ये शानदार संगीत आइडिया

 

स्ट्रीमिंग शो ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन के लिए संगीत तैयार करने वाले संगीतकार अद्वैत नेमलेकर को उनके शानदार काम के लिए खूब सराहना मिल रही है. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के महान संगीतकारों के साथ काम करने का अनुभव बेहद खास रहा.

सीरीज की खासियत

आज के दौर में जहां म्यूजिक मेकिंग में इलेक्ट्रॉनिक एलिमेंट्स का बोलबाला है, अद्वैत ने इस सीरीज के लिए एक अलग रास्ता चुना. उन्होंने अपने संगीत में म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक साउंड का अनोखा मिश्रण किया है, जो सीरीज को और प्रभावशाली बनाता है.

अद्वैत का इस सीरीज मे अहम योगदान

स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी को संगीत के जरिए और गहराई देने में अद्वैत का योगदान अहम रहा है. नीरज पांडे ने सीरीज का निर्माण किया है. इस स्पाई सीरीज में कई रोमांचक मोड़ आते हैं, जिसे शानदार बनाने में अद्वैत के संगीत ने अहम रोल निभाया है. चाहे वह बुडापेस्ट के होटल में तनाव भरा शांत सीन हो या दिल्ली में तनाव भरा माहौल, अद्वैत का संगीत हर सीन को और भी बेहतरीन बना देता है.

अद्वैत ने स्पेशल ऑप्स 2 मे काम करने पर की बात

स्पेशल ऑप्स 2 में काम करने के अनुभव के बारे में अद्वैत नेमलेकर ने बात की. उन्होंने बताया, “ ‘स्पेशल ऑप्स 1’ का संगीत कहानी के टेंशन, ड्रामा और भावनात्मक गहराई को बढ़ाने के लिए बनाया गया था. पहले सीजन में आक्रामकता थी, इसलिए हमने ऑर्केस्ट्रा और इलेक्ट्रॉनिक साउंड्स का मिश्रण किया था.

उन्होंने आगे बताया, सीजन 2 में भी खूब एक्शन है, कहानी में भावनात्मक गहराई भी आई. इसलिए संगीत को भी उसी तरह बदला गया. हमने पूर्ण स्ट्रिंग सेक्शन के साथ साउंड रिकॉर्डिंग की, जिससे संगीत में और भी गहराई आ सके.”

अद्वैत ने स्टूडियो में लाइव स्ट्रिंग सीजन की रिकॉर्डिंग को अपने लिए सबसे खास अनुभव बताया. उन्होंने कहा, “सच्चे संगीतकारों के साथ संगीत को जीवंत होते देखना कभी न भूल पाने वाला अनुभव देता है.”

दर्शकों की प्रतिक्रिया से वह बेहद खुश हैं. खास तौर पर अभिनेता केके मेनन जैसे कलाकार की प्रशंसा ने उनका हौसला बढ़ाया. मेनन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शो के साउंडट्रैक की तारीफ की.

About SFT-ADMIN

Check Also

इनकी कम बजट वाली फिल्में भी चंद दिनों में 100 करोड़ कमा लेती हैं, जबकि ये न दीपिका हैं और न आलिया।

  मृणाल ठाकुर अब एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं, क्योंकि वो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *