*महिला के साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
सुपर फास्ट टाइम्स ब्यूरो
जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु श्री विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम रावत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 298/2024, धारा 64 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामकेवल मौर्या पुत्र झम्मन मौर्या निवासी ग्राम ढोढियापारा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को थाना वजीरगंज पुलिस के द्वारा ग्राम इमलिया में सड़क के किनारे स्थित काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
वादिनी द्वारा थाना वजीरगंज पर सूचना दिया वह अपने घर के बरामदे में सो रही थी की विपक्षी राम केवल मौर्या ने जबरियन उसके साथ दुराचार किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में मु0अ0सं0- 298/2024, धारा 64 बीएनएस बनाम रामकेवल मौर्या के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 16.07.2024 को थाना वजीरगंज की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त रामकेवल मौर्या पुत्र झम्मन मौर्या निवासी ग्राम ढोढियापारा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को थाना वजीरगंज पुलिस के द्वारा ग्राम इमलिया में सड़क के किनारे स्थिल काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
Check Also
लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News
लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …