Breaking News

महिला सांसद से दुर्व्यवहार पर महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, दी यह प्रतिक्रिया।

संसद भवन में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। भाजपा ने इस घटना को लेकर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भाजपा के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की। इस घटना में भाजपा के दो सांसदों प्रताप सारंगी और अजित सिंह को चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। दरअसल नागालैंड से राज्यसभा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि जब संसद के मकर द्वार के पास वह अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तो राहुल गांधी उनके समीप आ गए और चिल्लाने लगे।

 

महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान

इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिला सांसद द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा और कहा कि ऐसी घटनाएं एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के ‘अपमान’ के मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य बृहस्पतिवार को आमने-सामने आ गए थे और कथित तौर पर धक्का-मुक्की हुई थी। नगालैंड से राज्यसभा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे।

महिला आयोग ने एक्स पर किया पोस्ट

महिला आयोग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रीय महिला आयोग संसद में हाल की घटना पर चिंता व्यक्त करता है जहां एक महिला सांसद ने असुरक्षित महसूस किया। हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों सहित हर जगह, महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मान का स्थान होना चाहिए। ये घटनाएं एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं।’’ उसने कहा, ‘‘हम अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।’’ कांग्रेस ने नगालैंड की सांसद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर का ‘अपमान’ किए जाने से ध्यान भटकाने का प्रयास है। उसने कहा कि भाजपा सदस्यों ने उसकी महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की।

About SFT-ADMIN

Check Also

Lalitpur News:अनियंत्रित कार नहर में गिरने से चालक की मौत, परिवार का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से; अन्य चार लोग घायल 

ललितपुर में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 24 वर्षीय आदर्श पांडेय की कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *