प्रयागराज के यमुना क्रिश्चयन इंटर कॉलेज में नगर निगम की तरफ से विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाने की शुरूआत शनिवार से हो रही है। इसमें शहर की महिलाओं के साथ बच्चे और कलाकार भी प्रतिभाग करेंगे। विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाकर इसको वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,
.
रंगोली में दिखेगी अध्यात्म और आधुनिकता की झलक स्वच्छ प्रयागराज, स्वच्छ महाकुम्भ के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में रंगोली में महाकुम्भ, स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने वाले संदेश, नगर निगम की तरफ से शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की तस्वीरें उकेरीं जाएंगी । इसके साथ ही नगर निगम द्वारा शुरू किए गए पोर्टल की तस्वीरें भी रंगोली में बनाई जाएंगी । रंगोली बनाने में बायोडिग्रेडेबल पाउडर, प्राकृतिक रंग, फूलों की पंखुड़ियां का उपयोग किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा ।
Super Fast Times
