*राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जिले में खासा उत्साह, राममय होगा पूरा जिला*
*पौराणिक, प्रमुख मंदिरों में रामायण, सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, रामनाम संकीर्तन कार्यक्रमों की हुई शुरुआत*
*अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ/ सुपर फास्ट टाइम्स*
लखीमपुर खीरी 14 जनवरी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर में खासा उत्साह है। शासन के निर्देश और जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिले में रविवार से पौराणिक एवं प्रमुख मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों रामायण, सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, रामनाम संकीर्तन आदि कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जो पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ 22 जनवरी तक चलेगा। जिले भर में देव मंदिरों को स्वच्छ बनाकर उन्हें सुंदरता से सजाया जा रहा है।
*हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण पाठ की शुरुआत, एडीएम ने किया पूजन अर्चन*
रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह शहर के सदर चौराहे स्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन कर जनपद की खुशहाली की कामना की।
मंदिर परिसर में एडीएम ने पूजन-अर्चन कर पूरे विधि विधान से अखंड रामायण पाठ की शुरुआत की। पर्यटन सूचना अधिकारी सुचित्त चौधरी की अगुवाई में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं संस्कृति विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल ने वाद्य यंत्रों के साथ अखंड रामायण पाठ कर रहे हैं। बताते चले कि पूरे जिले में तहसील, विकासखंड, नगर निकाय एवं ग्राम स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियो की अगुवाई में तय रोस्टर के मुताबिक प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिरों में रामायण, सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, रामनाम संकीर्तन आदि कार्यक्रमों की रविवार से शुरुआत हुई।
*श्रीरामोत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर मनाएं दीपोत्सव : डीएम*
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 22 जनवरी राष्ट्रीय उत्सव की तिथि है। प्रभु श्रीराम के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है, बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है। इसलिए तैयारियां भी उसी रूप में होनी चाहिए। प्रयास होना चाहिए कि श्रीरामोत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर दीपोत्सव मने। हर कस्बे, हर गांव, हर परिवार और हर व्यक्ति की इसमें सहभागिता अपेक्षित है। ग्राम प्रधान इसके लिए खुद प्रयास करने के साथ हर ग्रामवासी को जागरूक करें, उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाएं। स्वच्छता ईश्वर को तो प्रिय है ही, तमाम बीमारियों को दूर रखने में भी अनिवार्य है।
*श्री जानकी जीवन मंदिर में “रामायण सीरियल” के प्रसारण की हुई शुरुआत*
खीरी में ‘रामायण’ के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लखीमपुर शहर के
श्री जानकी जीवन (मुडिया -महन्त) मन्दिर,
मिश्राना में रविवार से श्री राजगोपाल मन्दिर ट्रस्ट श्री अयोध्या जी, लखीमपुर-खीरी अधिकृत प्राधिकारी (रिसीवर) एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह की अगुवाई में प्रोजेक्टर के जरिए रामानंद सागर की 40 साल पुराने और लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘रामायण’ का प्रसारण शुरू हुई, जो प्रतिदिन तय समय शाम 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक 22 जनवरी तक प्रसारित होगा। इस सीरियल का प्रसारण होना श्रीराम के श्रद्धालुओ के लिए एक खास तोहफा है।
बताते चलें कि रामायण भारतीय टेलीविजन के सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है। रामायण में भगवान श्रीराम की कहानी में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन है, जो आज भी सभी परिस्थितियों में आयु और समूहों को जोड़ती हैं। वहीं पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के किरदार से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। रामायण में कई ऐसी घटनाएं हैं, जो आज भी लोगों को कठिनाइयों से उभरने में मदद करती हैं।