नाली और चकरोड को लेकर दो पक्षों में मारपीट एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता अलीम हाशमी
सकलडीहा चंदौली।क्षेत्र के धूसखास गांव में नाली और चकरोड सीमांकन के दौरान मंगलवार को दो पक्ष आपस में भीड़ गए। जिससे एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
क्षेत्र के धूसखास गांव में नाली व चक रोड का विवाद लंबे समय से चल रहा है। जिसको लेकर बिना सूचना के ही मंगलवार को कानूनगो पन्नालाल व लेखपाल मिथिलेश पहुंच कर सीमांकन करने लगे। इसी दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गयी। देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों द्वारा राम जनम यादव 55 वर्ष व राम आशीष यादव 28 वर्ष पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में दोनों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद थाने पहुंचकर लिखित तहरी देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि राजस्व टीम द्वारा बिना सूचना के ही मेरे जमीन में जबरदस्ती सीमांकन करने का काम किया जा रहा है। जबकि कई बार इसकी पैमाइश कराई जा चुकी है।