*श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सेमरीपुरवा वासियों में हर्षोल्लास, हुआ भण्डारा*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ शहंशाह आलम/अरुण मिश्रा*
पलियाकलां खीरी। बीते दिन पलिया थाना के अंतर्गत स्थित सेमरी पुरवा गांव के निवासियों के नेतृत्व में साथी गणों के सह्योग से प्रातःकालीन स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम के रामत्व व उनके प्रभुत्व का सीधा अयोध्या से लाइव दर्शन कराने के लिए सेमरी पुरवा के प्राचीन शिव मंदिर पर कल से आयोजित श्री राम चरित्र मानस पाठ के आयोजन के समापन उपरांत हवन व पूजन किया गया। कन्या पूजन के उपरांत भण्डारा कर प्रसाद वितरण किया गया। प्राचीन मंदिर के साथ श्री राम जानकी मंदिर की साज सज्जा की गई। इस अवसर पर उपस्थित समस्त राम भक्त जनों को अयोध्या में हो रहे श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इसके उपरांत संध्या में सभी मंदिरो पर दीप प्रज्वलित कर गांव को राममय कर भक्तिभाव को चरमोत्कर्ष पर पहुंचाया एवं रात्रि में कृष्णा म्यूजिक ग्रुप पलिया (पंडित राकेश कुमार ) द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम मंदिर पर किया गया । कार्यक्रम का आयोजन अवधेश कुमार मौर्य , उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, ध्रुव कुमार मौर्य, पंडित मुकेश कुमार, ग्राम प्रधान नितेश चौधरी, अभिषेख कुमार, सुमित कुमार, नीरज कुमार, गौतम कुमार, अरुण कुमार, राम प्रकाश, जगदीश वर्मा, अतुल सिंह, कुमेश कुमार, विकाश कुमार, सर्वेश कुमार, जसकरन वर्मा, जोगिंदर मौर्य, हरमेश कुमार, सूरजपाल प्रमोद मौर्य , बबलू रजनीश कुमार क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार जी, अनिल कुमार आदि द्वारा अग्रणी भूमिका निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।