साउथैम्पटन में भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की महिला टीम पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड की टीम को इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में एलिस डेविडसन और सोफिया डंकली ने अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच पांचवें विकेट के किए 106 रनों की पार्टनरशिप हुई और इसी के साथ उन्होंने 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
सोफिया डंकली और डेविड रिचर्डसन की जोड़ी ने कर दिया कमाल
दरअसल इंग्लैंड महिला टीम के लिए भारत के खिलाफ वनडे में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड लिडिया ग्रीनवे और एरन ब्रिंडल के नाम था। उन दोनों के बीच साल 2005 में 89 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। लेकिन अब 20 साल बाद डंकली और रिचर्डसन की जोड़ी ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा है। दोनों के बीच 106 रनों की पार्टनरशिप हुई। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेनी गन और सारा टेलर का नाम है, 2006 में उन दोनों के बीच एक मैच में 77 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।
भारत के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए इंग्लैंड महिला टीम की सबसे बड़ी साझेदारी- 106 – एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स – सोफिया डंकली, साउथैम्प्टन, 2025
- 89 – लिडिया ग्रीनवे – एरन ब्रिंडल, कोलकाता, 2005
- 77 – जेनी गन – सारा टेलर, साउथैम्प्टन, 2006
- 68 – लिडिया ग्रीनवे – सारा टेलर, डर्बी, 2011
- 66 – लिडिया ग्रीनवे – क्लेयर टेलर, चेन्नई, 2007
इंग्लैंड की शुरुआत रही बेहद खराब
पहले वनडे मैच की बात करें तो वहां इंग्लैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड की शुरुआत इस मैच में बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम को पहला झटका एमी जोंस के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट भी 5 रन बनाकर आउट हो गई, उस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 20 रन था। दो विकेट जल्दी गिरने के बाद एमा लैम्ब और नैट सीवर ब्रंट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। लैंब ने 39 रन बनाए तो, वहीं ब्रंट ने 52 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली।
सोफिया डंकली और डेविड रिचर्डसन ने खेली शानदार पारी
इंग्लैंड की टीम एक वक्त 97 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। उसके बाद सोफिया डंकली और डेविडसन रिचर्ड्स ने मोर्चा संभाला। डंकली ने 92 गेंदों में 9 चौके की मदद से 83 रन बनाए। वहीं रिचर्ड्सन ने 73 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत ही इंग्लैंड की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। भारत की गेंदबाजी की बात करें तो वहां क्रांति गौड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट निकाले।