*जलजीवन मिशन की पानी टंकी के 11 पैनल ले गए चोर*
*सुपर फास्ट टाइम्स/शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*
लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टिकौला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की टंकी लगाई गई है। जिसमें दिनांक 04/05 अप्रैल 2024 की रात को इसी पानी की टंकी के ग्यारह सोलर पैनल प्रत्येक 550 वाट के चोरी हो गए। जो तलाश करने पर नही मिले। रात में खेत की रखवाली के दौरान एक किसान द्वारा छुपकर चोरी की घटना का वीडियो बनाया गया, जिसमे कुछ लोग पैनल लोड करते हुए दिख रहे हैं, और एक व्यक्ति टार्च दिखा रहा है। जिसका किसान द्वारा बनाया गया वीडियो बायरल हो रहा है। वीडियो में पिकप गाड़ी जिसका नम्बर यू पी 32 यू एन 2048 है। इस मामले में कार्यदायी संस्था ने दिनांक 05 अप्रैल 2024 को थाना नीमगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई है।