Breaking News

कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में उदास चेहरे के साथ नजर आया ये सुपरस्टार सिंगर

आम आदमी पार्टी से राजनीति में अपने हाथ आजमाने वाले देश के नामी कवि और कथा वाचक कुमार विश्वास हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए कुमार विश्वास जाने जाते हैं। वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से नहीं चूकते हैं। इन दिनों कुमार विश्वास अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुमार विश्वास  की बड़ी बेटी अग्रता ने अपने मंगेतर से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी के बीच उदयपुर में सात फेरे लिए। ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग के कार्यक्रम तीन दिनों तक उदयपुर के लीला पैलेस में चले। शानदार शादी के बाद उन्होंने एक मेगा रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में रखी। कुमार विश्वास ने बेटी की शादी जाश्न देश की राजधानी में नामी हस्तियों के साथ सेलिब्रेट किया। राजनीति, आध्यात्म और बॉलीवुड से सेलिब्रिटी इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए।

 

सिंगर को देख लोगों के मन में आए सवाल

बॉलीवुड सितारों का खास जमावड़ा देखने को मिला। इस रिसेप्शन पार्टी में सुपरस्टार सिंगर और रैपर हनी सिंह भी पहुंचे। हनी सिंह के साथ उनकी पूरी टीम नजर आई। सामने आई तस्वीरों में हनी सिंह को ब्लैक आउटफिट में कुमार विश्वास के साथ बैठे देखा जा सकता है। वो काउच पर बैठे दिख रहे हैं और उनके आस-पास कई और लोग भी नजर आ रहे हैं। फिलहाल लोगों का ध्यान हनी सिंह के एक्सप्रेशन पर गया है। हनी सिंह इन तस्वीरों में खामोश और सैड नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर हमेशा की तरह दिखने वाला जोश नहीं दिख रहा। सिंगर काफी डल नजर आ रहे हैं। उत्साह की कमी के चलते उनके चाहने वाले पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है?

रिसेप्शन में कुमार विश्वास के साथ हनी सिंह।

लोगों का रिएक्सन

हनी सिंह के चेहरे पर उदासी और मायूसी देख फैंस अलग-अलग टिप्पड़ियां कर रहे हैं। अपने जुनून से किसी भी महफिल में आग लगाने के लिए पहचाने जाने वाले हनी सिंह को देख एक शख्स ने लिखा, ‘क्या हुआ हनी भाई, बोर हो रहे हो क्या?’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘हनी पाजी का स्वैग आज कहां है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘इनका चेहरा क्यों उतरा हुआ है, बीमार हैं या नींद नहीं पूरी हुई।’ एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘लगता है हनी भाई बोर हो रहे हैं।’ वहीं एक शख्स ने कहा, ‘वो किसी गहरी सोच में डूबे हैं, वहां मौजूद होकर भी मौजूद नहीं हैं।’

शादी में शरीक हुए नामी लोग

बता दें, कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से शादी की है। अग्रता के रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा भी इस रिसेप्शन पार्टी में नजर आए थे। सिंगर बी-प्राक की मौजूदगी भी रिसेप्शन में दर्ज की गई। इससे पहले उदयपुर में हुई शादी में सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे दिग्गज सिंगर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी।

About SFT-ADMIN

Check Also

मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख।

नई दिल्ली: बॉलीवुज के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर राजनीतिक जगत में भी शोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *