Breaking News

फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती के नाम पर नौकरी का झांसा देकर दंपती सहित तीन लोगों ने 24 युवाओं से 1.56 करोड़ रुपये की ठगी की, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार – फिरोजाबाद न्यूज़।

फिरोजाबाद में पुलिस भर्ती के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मक्खनपुर पुलिस ने एक दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 24 युवाओं से 1.56 करोड़ रुपये की ठगी की।

 

मामले का खुलासा तब हुआ जब गांव अरमराजट्ट के राकेश कुमार ने एसएसपी सौरभ दीक्षित को शिकायत की। शिकोहाबाद के सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने जांच की। राकेश की मुलाकात औरेया जिले के एरवा कटरा निवासी प्रमोद कुमार के यहां आरोपी दंपती गंगादत्त और नीलम देवी से हुई थी।

दंपती ने दावा किया कि उनकी पहुंच प्रमुख सचिव और पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों तक है। उन्होंने 386 पदों की भर्ती का विज्ञापन दिखाया। इनमें 361 पद सिपाही के थे। आरोपियों ने परीक्षा में पास करवाकर नौकरी दिलाने का वादा किया।

राकेश ने अपने परिवार, रिश्तेदारों और एनजीओ स्टाफ के 24 लोगों के फॉर्म भरवाए। एक साल में आरोपियों ने 1.56 करोड़ रुपये वसूल लिए। आवेदकों को प्रशिक्षण के लिए इटावा भेजा गया। वहां पहुंचने पर धोखाधड़ी का पता चला।

पुलिस ने मुख्य आरोपी गंगादत्त, उसकी पत्नी नीलम देवी और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About SFT-ADMIN

Check Also

इस देश की जनसंख्या घटकर सिर्फ 9 हजार रह गई है, दुनिया के ये देश भी तेजी से जनसंख्या गिरावट का सामना कर रहे हैं।

दुनिया की आबादी में पिछले कुछ वर्षों में बेहद तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है. हजारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *