6 दिसंबर को लेकर अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है। शुक्रवार देर रात संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने गहन निगरानी की, बाहरी लोगों से पूछताछ की गई और कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिल्ली में हाल ही में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ में 6 दिसंबर से जुड़े खतरे सामने आने के बाद अलर्ट और बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, विवादित ढांचा ढहने की बरसी को देखते हुए आतंकियों द्वारा बड़े हमले की साजिश रची जा रही थी, जिसमें 32 कार ब्लास्ट प्लान शामिल था। इसी इनपुट को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है।
ड्रोन से होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर भी नजर
संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर भी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अफवाह या भड़काऊ सामग्री पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। रात में एसएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पैदल गश्त कर हालात का जायजा लिया।
रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर कड़ा पहरा
शहर के चौराहों, बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों और होटलों में सघन चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और वाहनों की तलाशी अभियान के तहत कई टीमें लगातार सक्रिय हैं।
बाहरी लोगों पर विशेष ध्यान
होटल, सराय और धर्मशालाओं की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। ग्राम सुरक्षा समितियों को सतर्क करते हुए निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। सुरक्षा व्यवस्था 6 दिसंबर के मद्देनज़र अगले कुछ दिनों तक हाई-अलर्ट मोड में रहेगी।
Super Fast Times
