भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि TikTok पर से प्रतिबंध हटाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है. यह बयान उस समय आया जब कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वे TikTok की वेबसाइट विजिट कर पा रहे हैं. हालांकि, वे न तो वीडियो देख पा रहे थे और न ही ऐप डाउनलोड करना संभव था.
2020 में लगा था बैन
भारत ने जून 2020 में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. इनमें TikTok, WeChat और Helo जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल थे. यह फैसला गलवान घाटी में हुए भारत-चीन झड़प के बाद लिया गया था.
उधर, इस मामले पर टिकटॉक या उसकी पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. न तो उन्होंने ऐप की वापसी की पुष्टि की है और न ही वेबसाइट खुलने की वजह बताई है.
सुरक्षा और डेटा की चिंता
सरकार ने कहा था कि ये ऐप्स यूजर का डेटा इकट्ठा कर रहे हैं और उसे भारत से बाहर भेज सकते हैं. यह देश की संप्रभुता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा है. यही वजह थी कि इन्हें आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत प्रतिबंधित किया गया.
भारत-चीन संबंधों में सुधार की कोशिश
हालांकि, TikTok जैसे ऐप्स पर बैन जारी है, लेकिन भारत और चीन ने हाल ही में रिश्ते सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं. सीमा पर तीन व्यापारिक रास्ते दोबारा खोले गए हैं – लिपुलेख पास, शिपकी ला पास और नाथु ला पास. दोनों देशों ने सीधी उड़ानें शुरू करने और नया एयर सर्विस एग्रीमेंट बनाने पर सहमति जताई है. पर्यटक, व्यवसायी, मीडिया और अन्य यात्रियों के लिए वीजा सुविधा आसान करने पर भी सहमति बनी है.
पीएम मोदी का चीन दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस दौरान उनकी कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी होने की उम्मीद है.