समाज की मजबूती के लिए सगठन को मजबूत करे, तभी राजनितिक भागीदारी होगी मजबूत- गिरीश चन्द्र गुप्ता
————————
वैश्य समाज के बलबूते 2024 लोकसभा का चुनाव कुशीनगर से लडेगे- बैश्य घनश्याम गोरखपुरी
——————————–
मद्धेशिया वैश्य महासभा के शपथ ग्रहण एव सम्मान समारोह मे एक स्वर से घनश्याम गोरखपुरी को लोकसभा चुनाव के लिए भरा हुंकार
————————————–
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता नन्दलाल गुप्ता
दुदही-कुशीनगर आज रविवार को नगर पंचायत सुकरौली मे
स्थित राधा मैरेज लान मे आयोजित मद्धेशिया वैश्य महासभा द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह मे समाज के कुलगुरु संंन्त शिरोमणि गणिनाथ जी महराज के पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यकम के मुख्य अतिथि एवं संगठन के प्रदेश महासचिव गिरिशचन्द्र गुप्ता . ने मद्धेशिया समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा समाज की मे आपसी वैमनस्यता से परे होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते हुए इसे ग्राम स्तर पर समाज के लोगों को जोड़कर उनके अन्दर राजनैतिक चेतना का संचार करे, तभी हम अपने समाज के लिए राजनितिक पार्टीयों से लोकसभा टिकट के लिए मजबूती से टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर सकेगे, उन्होंने कहा इसके लिए अभी से सोशल मिडिया के साथ आम लोगों को जागरूक करे |
गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया वैश्य महासभा के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा एक राजनितिक पार्टी की घोषणा कर 2024 लोकसभा चुनाव मे अपने समाज के लोगो को चुनाव लड़ाकर लोकसभा मे भेजा सके । इसके लिए आप सभी मजबूती जूटे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि, श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता बैश्य घनश्याम गोरखपुरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा से हमारी मांग है कि कुशीनगर लोकसभा सीट से अपने वैश्य समाज के दम पर मजबूती से टिकट की मांग कर रहा हूँ, क्यो 12 जनपदो मे इकलौता मै लोकसभा का टिकट मद्धेशिया वैश्य समाज के तरफ से माँग कर रहा हूँ, अगर पार्टी ने मुझे अनदेखा किया तो निश्चित रूप अपने वैश्य समाज, अतिपिछड़ा, एवं पिछड़े समाज के बलबूते इसबार पूरे दमखम के साथ लोकसभा का चुनाव लडने की घोषणा कार्यक्रम मे कर दिया, जिस पर उपस्थित मद्धेशिया वैश्य महासभा कुशीनगर ने, सर्व सम्मति से लोकसभा चुनाव मे वैश्य घनश्याम गोरखपुरी के नाम की घोषणा करते हुए एकजूटता का दम भरा ‘ |
घनश्याम गोरखपुरी ने कहा वर्ष 1991 विधान चुनाव मे भाजपा से विद्रोह कर रामकोला विधान सभा से अपना नामांकन पत्र भरा था किन्तु अन्तिम क्षणो मे माननीय अशोक सिंघल जी, आदि शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती जी, आदि के कहने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था । तभी से पार्टी द्वारा मुझे सिर्फ आश्वसन ही मिलता रहा टिकट के लिए, लेकिन सव्र का बाध मेरा टूट चुका है, भाजपा टिकट नही देती है, तभी भी चुनाव मेरा लड़ना निश्चित है । उन्होने समाज के लोगो के लोगो से संगठित होकर मजबूती देने की अपिल किया | महासभा के जिलाध्यक्ष दीनबन्धु मद्धेशिया ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाज के लोगो का आहावान किया कि संगठन के मजबूती के लिए ग्राम स्तर, ब्लाक स्तर तक जातीय गणना के साथ संगठन से सभी को जोड़ने का कार्य करते हुए समाज फैले बुराईयो को दूर कर सकरात्मक माहौल पैदा करे तभी राजनितिक पार्टीया हमे महत्व देगी, इसके लिए सगठित होना पड़ेगा |
कार्यक्रम को डा० योगेश्वर गुप्ता, विनोद कुमार मद्धेशिया, मायाशंकर त्रिगुनायक, मनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ मद्धेशिया बैजू, अजय कुमार, महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा॰ सीमा गुप्ता, महेश कुमार, अंकित कुमार उर्फ बुलेट मद्धेशिया, नन्दलाल गुप्ता पूर्व प्रधान दुदही, सुनील कुमार मद्धेशिया पूर्व प्रधान दुदही,महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेराम गुप्ता, पत्रकार छोटेलाल शास्त्री, जय प्रकाश मद्धेशिया, सुकरौली के पूर्व ग्राम प्रधान अशोक कुमार पत्रकार, संजय कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता, राजेश कुमार उर्फ राजू मद्धेशिया, डा० रामसनेही गुप्ता, आनन्द कुमार, उदय नारायण, भाजपा नेता श्रीराम मद्धेशिया, गणेश कुमार गुप्ता, रामाश्रय गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे / अन्त कुशीनगर मद्धेशिया वैश्य महासभा के नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाघिकारीयो का मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र गुप्ता ने पद एवं गोपनियता का शपथ ग्रहण कराया उसके उपरांत सभी पदाधिकारियो एव . वरिष्ठो को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया / कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुशीनगर संरक्षक हरेराम गुप्ता ने किया ।
Check Also
लखनऊ में हल्की धुंध के बाद दिनभर तेज धूप: पछुआ हवा ने बदला मौसम, लेकिन प्रदूषण स्तर में सुधार नहीं – Lucknow News
लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध के साथ ओस भी गिरी दिखी। रात …