एशिया कप में टॉप-7 सबसे कंजूस गेंदबाज
नंबर खिलाड़ी इकॉनमी
- अजमतुल्लाह उमरजई 4.71
- अबरार अहमद 5.02
- कुलदीप यादव 5.65
- वानिन्दु हसरंगा 5.85
- वरुण चक्रवर्ती 5.85
- राशिद खान 6.08
- अक्षर पटेल 6.15
एशिया कप के 7 कंजूस गेंदबाजों की लिस्ट में बुमराह नहीं
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में सबसे कंजूस गेंदबाजों की टॉप-7 की से बाहर हैं. वहीं बुमराह अपनी कंजूसी भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वह इस टूर्नामेंट ऐसा नहीं कर पाए हैं. हालांकि एशिया कप 2025 में भारत के 3 गेंदबाज सबसे कंजूस गेंदबाजों की टॉप-7 की लिस्ट में शामिल हैं. कुलदीप यादव तीसरे नंबर पर तो वरुण चक्रवर्ती पांचे नंबर हैं. वहीं अक्षर पटेल लिस्ट की सातवें नंबर पर हैं.