*वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत डीएम व एसपी द्वारा किया गया वृक्षारोपण*
*जनपद खीरी के विभिन्न थानों के पुलिस बल द्वारा अपने अपने थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
लखीमपुर-खीरी। वृक्षारोपण जन अभियान-2024 के अंतर्गत दिनांक 20 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना परिसर में फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़, पौधों एवं हरित वन क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः हमें इस नेक कार्य हेतु सिर्फ वन महोत्सव का इंतजार न करके वर्ष में कई बार विभिन्न अवसरों पर पौधे जरूर लगाने चाहिए जिससे कि हमारी आगामी पीढ़ियां एक साफ, स्वच्छ व संतुलित पर्यावरण में जीवन जी सकें।