*लक्ष्मण प्रसाद राज इण्टर कालेज व डिग्री कालेज में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ सुंदर लाल यादव*
बेहजम-खीरी। क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्मण प्रसाद राज इण्टर कालेज व डिग्री कालेज अल्लीपर में बच्चो को क्षेत्रीय वनाधिकारी कृष्ण कुमार,उप वनक्षेत्राधिकारी रवि चंद्रा सचान,वन दरोगा रविकान्त वर्मा,उमेश वर्मा,अजीत सिंह ने और ब्लॉक प्रमुख वीना राज की उपस्थिति में आम,अमरूद,नीबू,कमरख,जामुन,आँवला,सहजन आदि के पौधे बच्चों को बाँटा गया है।बच्चो को विभिन्न प्रकार के बाँटे गये पौंधों की उपयोगिता एवम देखभाल के बारे में भी बताया गया है।ब्लॉक प्रमुख वीना राज ने वन अधिकारियों की मौजूदगी में स्कूल में बृहद वृक्षारोपण भी किया गया है।इस मौके पर भगवत शरण तिवारी प्रधानाचार्य, राकेश वर्मा,विश्राम लाल,अधीर कुमार श्रीवास्तव,राजकुमार,इस कार्क्रम में क्षेत्र के संभ्रांत लोग जुबेर खान,अजीम खान,मेराज खान,शकील खान,हाजी जाबिर अली,शिवप्रकाश आदि लोग रहे है।