Breaking News

आसमान में आमने-सामने आए ट्रंप का प्राइवेट जेट और यात्री विमान, जानें कैसे टली टक्कर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्रिटेन में दूसरे राजकीय दौरे के दौरान एक दिलचस्प घटना सामने आई. जब एयर फोर्स वन (Air Force One) लंदन की ओर जा रहा था, उसी समय एक स्पिरिट एयरलाइंस की पैसेंजर फ्लाइट उनके बहुत करीब से गुजरती दिखाई दी. दोनों विमानों का यह आमना-सामना न्यूयॉर्क के ऊपर हुआ. हालांकि, दोनों के बीच हमेशा मीलों की दूरी बनी रही और कोई खतरा नहीं हुआ, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने स्पिरिट एयरलाइंस के पायलट्स को रास्ता बदलने की हिदायत दी.

पायलट्स को तुरंत रास्ता बदलने का आदेश

स्पिरिट फ्लाइट-1300 फोर्ट लॉडरडेल से बॉस्टन जा रही थी. एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट्स से कई बार कहा, “स्पिरिट-1300, तुरंत 20 डिग्री दाहिने मुड़ें.” कंट्रोलर ने मजाक में यह भी कहा, “आईपैड छोड़ो और प्लेन पर ध्यान दो.” विमान के रूट बदलने से अनहोनी टल गई.

विमान की दूरी और सुरक्षा का मामला

फ्लाइट रडार के आंकड़ों से पता चला है कि एयर फोर्स वन और स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट-1300 एक दूसरे से लगभग 11 मील (लगभग 18 किलोमीटर) की दूरी पर मिले थे. यह घटना तब हुई जब ट्रंप लंदन पहुंचे थे. इस दौरान लंदन में ‘स्टॉप द ट्रंप कोएलिशन’ नामक विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था. इसे काबू में रखने के लिए लगभग 1600 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

ट्रंप और मेलानिया का ब्रिटेन में स्वागत

डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप रात को ब्रिटेन पहुंचे. उनका स्वागत प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने किया. इसके बाद उन्हें विंडसर कैसल ले जाया गया, जहां किंग चार्ल्स ने राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया. किंग चार्ल्स राष्ट्रपति ट्रंप के लिए मुख्य भाषण भी देंगे. मेलानिया ट्रंप को एक खास गुड़िया घर भी दिखाया जाएगा, जिसे एक सौ साल पहले क्वीन कैमिला ने बनवाया था.

About SFT-ADMIN

Check Also

इज़रायल की ओर से भारत को मिलने वाला यह स्टेल्थ हथियार दुश्मन पर छिपकर वार करता है—जिसके प्रहार का खामियाजा पाकिस्तान पहले भी भुगत चुका है।

ऑपरेशन सिंदूर में हेरॉन MK-II के सफल इस्तेमाल के बाद भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *