Breaking News

‘चीनी राजदूत से ट्यूशन लेकर देते हैं भाषण’ — राज्यसभा में एस. जयशंकर का राहुल गांधी पर तीखा तंज, इशारों में किया कटाक्ष।

 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को राज्यसभा में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और जयराम रमेश पर चीन को लेकर तंज कसा. विदेश ने कांग्रेस नेताओं को स्वघोषित चाइना गुरु करार देते हुए उनकी आलोचना की.

राज्यसभा में चीन की मुद्दे पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर विपक्ष की ओर से की जा रही आलोचना का जवाब दिया. जयशंकर ने कहा, “आजकल कुछ लोग चीन पर काफी ज्यादा ज्ञान बांट रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि मुझे चीन के बारे में जानकारी नहीं है.”

विदेश मंत्री ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश पर कसा तंज

उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन के 41 साल विदेश सेवा में बिताए हैं और सिर्फ मैं चीन में भारत का सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाला राजदूत रहा हूं. लेकिन अब कुछ लोग चाइगा गुरु बन गए हैं. उनमें से एक माननीय सदस्य (जयराम रमेश), जो इस वक्त सामने ही बैठे हैं. इनका चीन के लिए लगाव इतना ज्यादा है कि उन्होंने चीन और भारत को जोड़कर एक नया शब्द ‘चिंडिया’ गढ़ दिया था.”

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह टिप्पणी कांग्रेस सांसद जयराम रमेश पर तंस कसते हुए की थी, जिन्होंने साल 2000 के दशक की शुरुआत में भारत और चीन के साथ मिलकर काम करने के विचार को बढ़ावा देने के लिए ‘चिंडिया’ (Chindia) शब्द की रचना की थी.

चिंडिया शब्द को लेकर बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश

साल 2014 में चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था, “दस साल पहले जब मैंने ‘चिंडिया’ (Chindia) शब्द का प्रस्ताव दिया था, तब उसका उद्देश्य यही था कि भारत और चीन मिलकर एक-दूसरे का सहयोग करें और आने वाली चुनौतियों का सामना एक साथ करें.”

उन्होंने कहा, “चिंडिया कोई पुरानी या अप्रासंगिक सोच नहीं है; असल में यही वह नजरिया है, जिसके साथ दोनों देशों की सरकारें आगे बढ़ रही हैं. भारत और चीन को उन लोगों का शिकार नहीं बनना चाहिए, जो दोनों देशों को स्वाभाविक रूप से एक-दूसरे का दुश्मन मानते हैं.”

विदेश मंत्री ने राहुल गांधी पर चीन को लेकर किया कटाक्ष

वहीं, राज्यसभा में अपना भाषण देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चीन को लेकर की गई पहले की टिप्पणियों पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार की चीन के साथ सीमा तनाव की स्थिति से निपटने के तरीके पर कई बार सवाल उठाए हैं.

साल 2023 में लंदन के एक कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि विदेश मंत्री की चीन को लेकर समझ बिल्कुल सतही थी. उन्होंने कहा था, “मेरी विदेश मंत्री से बात हुई, लेकिन उन्हें चीन की समझ ही नहीं है.” राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.

वहीं, जयशंकर ने इस पूरे प्रसंग पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह जो ‘चाइना गुरु’ हैं, वह कहते हैं कि चीन और पाकिस्तान बहुत करीब आ गए हैं और यह बात बिल्कुल सही है. लेकिन वे करीब क्यों आए? क्योंकि हमने उनके बीच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की जमीन छोड़ दी थी.”

About SFT-ADMIN

Check Also

कनाडा, जापान, जर्मनी और ब्राजील के बाद अब ब्रिटेन भी शामिल; भारतीय नागरिकों को होने लगा ये खास फायदा।

  ब्रिटेन के साथ संपन्न मुक्त व्यापार समझौते (FTA) में भारत जल्द ही एक सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *