Breaking News

तमिलनाडु में एचएमपीवी के दो मामले दर्ज, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी।

चीन में फैले एचएमपीवी वायरस के कुछ मामले अब भारत में भी आने लगे हैं। दरअसल हालिया मामला तमिलनाडु का है। दरअसल तमिलनाडु के चेन्नई और सलेम में एचएमपीवी वायरस संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की गई है। तमिलनाडु की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सोमवार को इन मामलों की पुष्टि की। मुख्य सचिव ने इसे लेकर बताया कि दोनों संक्रमितों की हालत फिलहाल स्थिर है। तमिलनाडु सरकार के डीआईपीआर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। यह पहले से ही चला आ रहा वायरस है जिसकी पहचान साल 2001 में की गई थी। एचएमपीवी संक्रमण स्व-सीमित है और पर्याप्त विश्राम और अच्छी मात्रा में पानी पीने व उचित देखभाल से यह संक्रमण ठीक हो जाता है।

 

तमिलनाडु में एचएमपीवी के 2 मामले आए सामने

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि एचएमपीवी का उपचार लक्षणात्मक और सहायक है। वर्तमान में एचएमपीवी के 2 मामले सामने आए हैं। एक चेन्नई में और एक सलेम में इन मामलों की पुष्टि की गई है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर हैं और उनकी निगरानी की जा रही है। विज्ञप्ति के मुताबिक, तमिलनाडु में कॉमन रेस्पिरेटरी वायरल पैथोजेन्स में कोई उल्लेखनीय वृद्धि देखने को नहीं मिली है। बता दें कि 6 जनवरी 2025 को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में सभी राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई। तमिलनाडु के के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया जिसका नेतृत्व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया।

एचएमपीवी के कुल 5 मामले आए सामने

बता दें कि भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि एचएमपीवी वायरस स्थिर बना हुआ है और यह चिंता का विषय नहीं है। एचएमपीवी की रोकथाम किसी भी अन्य श्वसन संक्रमण की तरह ही है, जैसे छींकते, कासते समय मुंह और नाक को ढकना, हाथ धोना, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सूचित करना। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु सरकार प्रतिबद्ध है और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। बता दें कि इससे पहले भारत में एचएमपीवी के कुल 3 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो मामले कर्नाटक के बेंगलुरू में पाए गए हैं, जबकि एक अन्य मामला गुजरात में दर्ज किया गया है। बता दें कि सभी राज्य सरकार द्वारा और भारत सरकार द्वारा इस वायरस के फैलाव पर निगरानी रखी जा रही है।

About SFT-ADMIN

Check Also

वी नारायणन बनेंगे ISRO के नए प्रमुख, एस सोमनाथ की जगह संभालेंगे पद; जानिए उनके बारे में।

  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए अध्यक्ष वी नारायणन होंगे। इसकी जानकारी मंगलवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *