*सड़क हादसे में दो घायल*
बरवर खीरी। जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार व साइकिल चालक घायल।
बरवर-मोहम्मदी मार्ग पर ग्राम गलरई में एक मोटर साईकिल व साईकिल चालक मे आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सेमराजानीपुर निवासी स्कूली छात्र लव प्रीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह का बरवर विद्यालय से पढ़ाई करके घर वापस आते समय एक्सीडेंट हो गया, इस एक्सीडेंट में दोनों सवार गंभीर रूप सेघायल हो गए, मोटर साईकिल सवार धर्मबीर सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी गांव करेली जिला पीलीभीत का है, दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भेजा गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।