*जनपद के दो युवाओं को नासिक में प्रतिभाग करने का मिलेगा मौका*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*
लखीमपुर खीरी। महाराष्ट्र के नासिक में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित 27 में नेशनल यूथ फेस्टिवल में प्रतिभाग करने के लिए नेहरू युवा केंद्र के तद्भावधान में संदीप कुमार वर्मा और कन्हैया अवस्थी को चयनित किया गया | जिला युवा अधिकारी मयंक भदोरिया जी ने बताया भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार पर नेहरू युवा केंद्र संगठन उत्तर प्रदेश के द्वारा संदीप कुमार वर्मा और कन्हैया अवस्थी को जनपद लखीमपुर खीरी से प्रतिनिधित्व करने के लिए नेशनल यूथ फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया है | कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए दोनों प्रतिभागी को दिल्ली के रास्ते 8 जनवरी अपराहन 12 बजे वाली ट्रेन से रवाना किया गया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ पूरे भारत की संस्कृति को देखने वह समझने का अवसर मिलेगा साथ ही कार्यक्रम में चार चरणों में माइंड फूल मॉर्निंग, यूथ शिखर सम्मेलन, स्वदेशी खेल जागरूकता, सांस्कृतिक समारोह सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने व देखने का अवसर मिलेगा |