विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम सभा कलंदरपुर व उत्तरगांवा में कैंप का हुआ आयोजन
गंभीरपुर /आजमगढ़।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कलंदरपुर व उत्तरगांवा में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे प्रधानमंत्री आवास,शौचालय, किसान सम्मान निधि,राशन,स्वास्थ्य ,बाल विकास पुष्टाहार, आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से संचालित सभी योजनाएं आयुष्मान कार्ड, टीवी की जांच ,महिलाओं के प्रसव की सुविधा, महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण तथा नसबंदी आदि विषयों पर जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रचार प्रसार एवं भारत संकल्पित यात्रा में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देना।एडिओ पंचायत श्रवण कुमार में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि कैंप लगाकर गांव के लोगों की समस्याओं को सुनना और उसे समस्याओं का निदान करना और सरकार की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का मुख्य उद्देश्य है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एडिओ पंचायत श्रवण कुमार , ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान भोरिक यादव, ग्राम प्रधान बिपत सरोज,डॉ अखिलेश शुक्ला, दुर्ग विजय, राधेश्याम, भोला पांडे, राम नवल यादव,सुनील सरोज,प्रदीप कुमार,अमृता यादव, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।