*केंद्रीय मंत्री ने 101 किसानों को दी अनुदानित डीजल पम्पसेट की सौगात, खिले चेहरे*
*सुपर फास्ट टाइम्स/ अरुण मिश्रा ब्यूरो चीफ*
लखीमपुर खीरी 04 फरवरी। कृषकों की कृषि भूमि कि सिंचन क्षमता में वृद्धि कर कृषि उत्पादकता बढ़ाने हेतु उथले, मध्यम गहरे एवं गहरे नलकूप का निर्माण करने के उद्देश्य संचालित मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत रविवार को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख दिव्या सिंह की उपस्थिति में पूर्व निर्मित (2015-16 से) उथले नलकूपों पर अनुदानित डीजल पम्पसेट का वितरण ब्लॉक लखीमपुर में किया। इस दौरान सहायक अभियन्ता (लघु सिंचाई) रामेश्वर सिंह, बीडीओ ज्ञानेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने विधायक सदर के साथ संसदीय क्षेत्र खीरी के विभिन्न विकासखण्डों के 101 कृषकों को अनुदानित डीजल पम्पसेट का प्रमाण-पत्र एवं अनुदानित डीजल पम्पसेट का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा कृषकों की आय दोगुना करने हेतु विभिन्न प्रकार की कृषकों को दी जा रही सहायता से अवगत कराया। उन्होंने कृषकों को अवगत कराया कि उनकी आय दोगुना करने के लिए किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त खाद्य-बीज पर, किसान सम्मान एवं किसान क्रेडिट कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा कृषकों की फसलों में कीटनाशकों से बचाव हेतु ड्रोन के माध्यम से आर्टिफिशियल इन्टेनियस के माध्यम से कीटनाशक का छिड़काव किये जाने की भी व्यवस्था की गयी।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शासन और सरकार किसानो के हित को लेकर पूरी तरह समर्पित है किसान हित ही सर्वोपरि है। जिन किसान भाइयों को अनुदानित डीजल पम्पसेट प्रदान किया गया, वह बधाई के पात्र हैं। यह डीजल पंप सेट उनकी आय बढ़ाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने अन्य किसानों को भी प्रेरित किया कि वह योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करें।