*फरधान गाँव में चोरी का असफल प्रयास*
*चोरों ने प्रार्थी के ऊपर किया फायर जो की प्रार्थी के मकान के छज्जे में जा लगी*
*सुपर फास्ट टाइम्स / शाबान सिद्दीकी तहसील संवाददाता*
फरधान खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के फरधान गांव में सोमवार को रात्रि में लगभग 01:50 पे अज्ञात चोरों ने रामनाथ वर्मा के मकान में घुसे चोर।प्रार्थी के मकान में 5 या 6 अज्ञात चोर मकान में लगी खिड़की में से लोहे की ग्रील तोड़ कर अन्दर घुस गये।प्रार्थी छत पे सो रहे थे कुछ हलचल मालूम होने पर प्रार्थी जग गया। तब प्रार्थी छत के ऊपर से सदर दरवाजे के बाहर कुछ हथियारबंद लोग खड़े थे देखकर प्राथमिक छत पर से शोर मचाया व ईंट के टुकड़े मारे। ईंट का टुकड़ा अज्ञात चोर के जा लगा तब प्रार्थी के मकान के अंदर से दो अज्ञात चोर ग्रील से बाहर निकाल कर प्रार्थी के ऊपर फायर कर दिया । जो साथी के छज्जे में जा लगी जिससे प्रार्थी बार-बार बच गया। तथा पंचायत भवन फरधान csc में लगे कैमरो में सड़क के रास्ते से छालों जाते देख रहे हैं जिसका वीडियो पुलिस को दिखाया गया।