Thursday , April 10 2025
Breaking News

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: कानपुर में परीक्षा केंद्रों के बाहर जुटने लगे छात्र-छात्राएं, दोनों पालियों में 92,749 परीक्षार्थी होंगे शामिल – Kanpur News

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: कानपुर में परीक्षा केंद्रों के बाहर जुटने लगे छात्र-छात्राएं, दोनों पालियों में 92,749 परीक्षार्थी होंगे शामिल – Kanpur News

 

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पूरे शहर में 123 केंद्र बनाए गए है। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्र के अंदर जाने वाले परीक्ष

10वीं में हिंदी का है पेपर

10वीं क्लास में आज हिंदी का पेपर है। हाईस्कूल में कुल 45906 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र के बाहर उनकी तलाशी ली गई। इसके बाद अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं क्लास के अंदर भी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी।

इंटर का पेपर दूसरी पाली में

इंटर का पेपर दूसरी पाली में संपन्न कराया जाएगा। इंटर में पहला पेपर सैन्य विज्ञान का है। इंटर में कुल 46843 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

बॉल पेन का परीक्षा में करे प्रयोग

बोर्ड की तरफ से साफ आदेश है कि परीक्षा में परीक्षार्थी बॉल पेन का ही प्रयोग करें। इसके अलावा किसी भी प्रकार की कोई नकल सामग्री नहीं ले जाएंगे। पकड़े जाने पर उनकी कॉपी बुक कर दी जाएगी। इसके अलाव डिजिटल घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर आदि सामग्री भी नहीं ले जा सकेंगे।

About SFT-ADMIN

Check Also

केरल में हर साल घर पर जन्म ले रहे 500 बच्चे, डॉक्टरों ने की कड़े कानून की मांग

केरल के चिकित्सा समुदाय ने राज्य में घर पर प्रसव करने की घटनाओं पर गहरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *