Breaking News

स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन में वाराणसी का जलवा मिले 6 पदक: 45+ कैटेगरी में नीलम सिंह और मधु ने जीता गोल्ड, 60+ मिक्स्ड डबल्स में भी स्वर्ण पदक

आगरा में 10 से 12 जनवरी तक हुई विजय मेमोरियल यूपी स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में वाराणसी को 6 पदक मिले हैं। इसमें दो स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और एक कांस्य पदक है। टीम देर रात वाराणसी पहुंची है। बैडमिंटन संघ के जिला सचिव नागेंद्र सिंह ने इस बात

.

मिक्स्ड डबल में कानपुर को हराया नागेंद्र सिंह ने बताया- आगरा की प्रखर बैडमिंटन एकेडमी में खेले गए मैच में मिक्स्ड डबल में वाराणसी ने कानपुर को हराया। 60 प्लस कैटेगरी के इस मैच में वाराणसी से आरएन सरकार और सुकेश सागी ने हिस्सा लिया। पहले सेट में वाराणसी ने कानपुर के गुरुचरण और ममता यादव पर दबाव बनाया और पहला सेट आसानी से 21-09 से जीत लिया। दूसरे सेट में कानपुर की टीम ने कड़ा मुकाबला किया पर 22-20 से यह सेट भी जीतकर वाराणसी ने स्वर्ण पदक जीत लिया।

पुरुष युगल में मिला रजत पदक वाराणसी की टीम को कानपुर ने पुरुष युगल में हरा दिया। इस मैच में वाराणसी के आरएन सरकार और सुधीर चौरसिया की जोड़ी को कानपुर के गुरुचरण और पंकज गुप्ता की जोड़ी ने 21-12, 21-17 से पराजित किया। 55 वर्ष आयु वर्ग में राजीव सिंह एवं शक्ति सिंह को जितेंद्र चौहान एवं अरुण कुमार से फाइनल हारकर रजत पदक प्राप्त किया। 45 वर्ष आयु वर्ग में नीलम सिंह लखनऊ की ज्ञानचांदनी से एकल में हारकर रजत पदक जीता।

नीलम और अनुराधा को महिला युगल में गोल्ड वाराणसी के नीलम सिंह और अनुराधा को 45 प्लस की कैटेगरी में महुला युगल का गोल्ड मेडल मिला। इस जोजड़ी ने प्रयागराज की अनुराधा शर्मा और सुषमा कुमार को 21-18, 21-11 से लगातार दो सेटों में हराकर खिताब जीत लिया। वहीं पुरुषोत्तम सिंह एवं एस के मिश्रा ने 60+युगल में ब्रॉन्ज मेडल मिला।

About SFT-ADMIN

Check Also

सास ने दामाद के लिए परोसी अनोखी थाली, 470 तरह के व्यंजनों से सजी; हैरान कर देने वाली परंपरा

मकर संक्रांति उत्सव तेलुगू राज्यों में विशेष तौर पर मनाते है लेकिन आंध्र प्रदेश में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *