जिले के कुमारगंज नगर पंचायत स्थित बवां पूरे शुक्ला ग्राम पंचायत में 12 साल पूर्व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान बनी यह टंकी आज तक एक बूंद पानी की आपूर्ति नहीं कर सकी है। करीब 15,000 की आबादी वाला यह क्षेत्र आज भी स्वच्छ पेयजल से वंचित है।
टंकी के संचालन में कई गंभीर बाधाएं हैं। इसका पंप हाउस पूरी तरह खराब हो चुका है, और मुख्य गेट भी टूटकर गिर गया है। पाइपलाइन की स्थिति भी जर्जर है, जिससे पानी की आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है। इसके अतिरिक्त, टंकी के संचालन के लिए कोई ऑपरेटर नियुक्त नहीं किया गया है, और पंप हाउस के पास बना ऑपरेटर का आवास भी खाली पड़ा है।
स्थानीय निवासियों रामदीन, ओम प्रकाश, राजकुमार, राजेंद्र और राजित राम ने बताया कि टंकी के निर्माण के समय उन्हें स्वच्छ पेयजल मिलने की उम्मीद थी, लेकिन 12 साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों को आज भी पीने के पानी के लिए हैंडपंप पर निर्भर रहना पड़ता है। अब तो हैंडपंप से भी दूषित पानी आने लगा है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
बवां पूरे शुक्ला ग्राम पंचायत को कुमारगंज नगर पंचायत में शामिल किए जाने के बावजूद, टंकी के संचालन को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कुमारगंज नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह “छोटू” ने बताया कि टंकी बनाने वाली कंपनी ने अभी तक परियोजना का हैंडओवर नहीं किया है। उनके अनुसार, कंपनी को पहले सभी पाइप लाइनों और सिस्टम की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन करना था, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधि उसके बाद से क्षेत्र में नहीं लौटे।
वर्तमान में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल के लिए नई पानी की टंकियां बनाई जा रही हैं। ऐसे में बवां पूरे शुक्ला में पहले से मौजूद, लेकिन अनुपयोगी पड़ी इस टंकी का कोई इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, जो एक विडंबना है।
Super Fast Times
