देश की राजधानी में बारिश का दौर जारी है और कई राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट है। पूरे दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जबकि 17 अगस्त के बाद बारिश में कमी आ सकती है।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। बुधवार को सीतापुर में अचानक मौसम बदलने पर झमाझम बारिश हुई। लखनऊ, आगरा, उरई, बस्ती, बांदा, सुल्तानपुर और अयोध्या सहित कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई। 14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 15 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा और अमरोहा में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में खास बदलाव के आसार नहीं हैं। हालांकि, गुरुवार को पटना सहित कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। किशनगंज जिले में भारी वर्षा हो सकती है।
पहाड़ी राज्यों का हाल
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल में कई स्थानों पर तथा देवप्रयाग, डोईवाला, रुड़की, लक्सर, चकराता, रामनगर और आसपास के इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अब तक 240 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 125 की मौत लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी घटनाओं में हुई है। गुरुवार को कई क्षेत्रों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है, जबकि 15 अगस्त को कुछ क्षेत्रों में मौसम साफ और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।