भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। 08 मई की शाम को पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में हमला करने की कोशिश की। जिसे भारत की सेना ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। आज यानी कि 08 मई को धर्मशाला स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिसे बीच में ही रद्द करने पड़ा। इन सबके बीच अब क्रिकेट फैंस के मन में एक ही सवाल है कि आईपीएल का क्या होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल जारी रहेगा या नहीं। इसको लेकर आईपीएल के चेयरमैन ने बड़ी अपडेट दी है।
आईपीएल को लेकर अरुण सिंह धूमल ने दिया बड़ा बयान
पीटीआई से बातचीत के दौरान आईपीएल के चेयरमैन से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते टेंशन के बीच आईपीएल जारी रहेगा या नहीं। इस सवाल पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि वह अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अब इस टेंशन के माहौल में आईपीएल होता या नहीं इसको लेकर फैंस को बीसीसीआई के फैसले का इंतजार करना होगा।
आपको बता दें कि आईपीएल में लीग मैच और प्लेऑफ को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 58 मैच हो चुके हैं। अब बाकी के मैच के लिए बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल को लेकर क्या फैसला करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
11वें ओवर के बाद रोका गया PBKS vs DC मैच
वहीं अगर आज खेले गए पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला 11वें ओवर में रोक दिया गया। हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति को देखने के बाद से बीसीसीआई ऐक्शन में आ गई है और उन्होंने तुरंत मैच रोक दिया। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था। आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। मैच को रद्द करने के बाद अरुण सिंह धूमल खुद फैंस को ग्राउंड से बाहर जाने के लिए कहते हुए नजर आए। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।