प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां तेज कर दी हैं। दरगाह परिसर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। शहर के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की जा रही है। दरगाह मेला प्रभारी उपनिरीक्षक अयोध्या सिंह ने रविवार को मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
हर साल 15 मई से 15 जून तक चलने वाले जेठ मेले को लेकर इस बार प्रशासन की ओर से सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं दी गई थी। इस पर दरगाह समिति ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
दरगाह कमेटी का कहना है कि बड़ी संख्या में मेलार्थी आने की संभावना है। ऐसे में मेला न लगे तो भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल जरूरी है। उधर प्रशासनिक अमला भी किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।
पुलिस ने दो मुख्य चौराहों के अलावा अन्य मार्गों पर भी बैरियर लगाने का काम शुरू कर दिया है। परिसर की निगरानी बढ़ा दी गई है और खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
अब सबकी नजरें आज होने वाली कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं-मेला लगेगा या नहीं, फैसला कुछ ही घंटों में सामने होगा।