लखनऊ में बढ़ती ठंड के बीच रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जियामऊ स्थित रैन बसेरा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर हालचाल जाना और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
.
डिप्टी सीएम ने रैन बसेरा परिसर में साफ-सफाई, बिस्तर, कंबल और ठंड से बचाव की अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न होने दी जाए।
ठंड से बचाव का संदेश, खुद खिलाए लड्डू
निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों को लड्डू खिलाए और ठंड से न घबराने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरतमंदों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
मौके पर कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
डिप्टी सीएम के निर्देश पर मौके पर डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने रैन बसेरे में ठहरे लोगों का हेल्थ चेकअप किया। बीमार लोगों को दवाइयां दी गईं और जरूरत पड़ने पर इलाज की सलाह भी दी गई।
ठंड में अलर्ट मोड पर प्रशासन
उप मुख्यमंत्री ने साफ किया कि शीतलहर के दौरान रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और प्रशासन लगातार निगरानी करता रहेगा, ताकि ठंड से किसी तरह की जनहानि न हो।
Super Fast Times
