Breaking News

क्या 2025 में सच होंगी बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां? थर्ड वर्ल्ड वॉर और वैश्विक संकट की जताई थी आशंका

 

साल 2025 एक ऐसा साल है जिसे लेकर दुनिया के दो सबसे रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं- बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं. उन्होंने दशकों पहले जो कुछ कहा, वो आज के हालातों के साथ जुड़ता नजर आ रहा है. क्या वाकई 2025 में तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है? आइए जानते हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के बारे में.

बाबा वेंगा की सबसे भयावह भविष्यवाणी 2025 में तीसरे विश्व युद्ध को लेकर है. उनके अनुसार, सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता पलटने के बाद पश्चिम और पूर्व की ताकतों के बीच युद्ध शुरू होगा, जो पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले सकता है. सीरिया के विनाश के बाद दुनिया की दिशा ही बदल जाएगी. नास्त्रेदमस ने भी तीसरे विश्व युद्ध पर 181 रहस्यमयी छंद लिखे हैं, जिसमें उन्होंने भूमध्यसागर में अमेरिका और रूस-चीन गठबंधन के बीच नौसेना युद्ध का जिक्र किया है.

सीरिया: तीसरे महायुद्ध का ट्रिगर
बाबा वेंगा ने सीरिया को तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत का बिंदु बताया है. उन्होंने कहा – “जब सीरिया खत्म होगा, तब दुनिया जलेगी.” वर्तमान में इजराइल की सेना दक्षिण सीरिया में दाखिल हो चुकी है. यह स्थिति बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के करीब प्रतीत हो रही है.

साइबर युद्ध और जैविक हथियारों का कहर
बाबा वेंगा ने 2025 को साइबर युद्ध का साल बताया है. पावर ग्रिड, ऊर्जा संयंत्र और रक्षा तंत्र पर साइबर हमले होंगे. इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे खतरनाक जैविक हथियार के सक्रिय होने की चेतावनी दी है जो इंसानों के साथ-साथ पेड़-पौधों और समुद्री जीवों को भी प्रभावित करेगा. बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस दोनों ने 2025 में ग्लोबल वॉर्मिंग और प्राकृतिक आपदाओं के चरम पर पहुंचने की चेतावनी दी है. यूरोप, एशिया और अमेरिका के कई हिस्सों में भयानक सूखा, बाढ़ और तापमान में असामान्य बढ़ोतरी होगी. इससे जनसंख्या में भारी गिरावट आने का भी अनुमान है.

राष्ट्रपति पुतिन का भविष्य
बाबा वेंगा ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर भी सनसनीखेज भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार, 2025 में उन पर रूस के ही एक नागरिक द्वारा जानलेवा हमला होगा, जिससे उनकी सत्ता का अंत हो जाएगा. हालांकि वे यूक्रेन से युद्ध जीत सकते हैं, लेकिन हमला उनके शासन को समाप्त कर देगा.

कैंसर वैक्सीन: एकमात्र राहत
दुनिया के लिए सबसे बड़ी राहत की बात बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी है और वो है 2025 में कैंसर की वैक्सीन आने की. रूस ने हाल ही में दावा किया है कि उसने एक ऐसी वैक्सीन विकसित की है जो सभी प्रकार के कैंसर ट्यूमर को जड़ से खत्म कर सकती है.

यूरोप में मुस्लिम शासन और राजनीतिक उलटफेर
बाबा वेंगा के अनुसार, 2043 तक पूरे यूरोप में मुस्लिम शासन स्थापित हो जाएगा. 2025 में ही कई देशों में सत्ता परिवर्तन और तख्ता पलट होंगे, जो इस बदलाव की नींव रखेंगे. इसे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन की वैश्विक खलीफा बनने की महत्वाकांक्षा से भी जोड़ा जा रहा है.

पिछले घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं:

    • अमेरिका में 9/11 हमला

 

    • चर्नोबिल हादसा

 

    • सोवियत संघ का विघटन

 

    • प्रिंसेस डायना की मौत

 

    • सुनामी 2004

 

    • अमेरिका का पहला अश्वेत राष्ट्रपति

 

    • पुतिन के बारे में 1979 में की गई भविष्यवाणी

 

चीन की अगुवाई में नौसेना युद्ध
इसके अलावा, नास्त्रेदमस ने 2025 में चीन द्वारा बड़ा नौसेना युद्ध छेड़ने की आशंका जताई है. इस युद्ध में चीन ताइवान या फिर अमेरिका के युद्धपोतों को टारगेट बना सकता है. “लाल शत्रु” शब्द से चीन की पहचान करते हुए उन्होंने बताया कि यह युद्ध महान महासागर को भय में डाल देगा.

About SFT-ADMIN

Check Also

‘खबर है कि भारत अब रूस से तेल की खरीद बंद करने वाला है’, डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा किया बड़ा दावा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को भारत के रूस से तेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *