Breaking News

“गाज़ीपुर: नवदुर्गा झांकी में महिलाओं और बालिकाओं ने किया देवी के नौ स्वरूपों का प्रदर्शन”

गाजीपुर शहर में नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी तिथि को भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। शहर में नवदुर्गा स्वरूप झांकी निकाली गई, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं ने देवी दुर्गा के नौ रूपों का धारण किया। इस भव्य जुलूस का आयोजन लवली ग्लैमर पार्लर के नेतृत्व में किया गया।

 

जुलूस में शामिल महिलाएं और बालिकाएं स्वयं देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों में सजी थीं और हाथों में नवदुर्गा के प्रतीक लिए चल रही थीं। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय और श्रद्धा से ओत-प्रोत हो गया। झांकी की शुरुआत लुथर्स कॉन्वेंट से हुई।

यह झांकी कचहरी और महुआबाग मार्ग से होते हुए मिश्रबाजार पहुंचकर संपन्न हुई। रास्ते भर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने फूलों की वर्षा कर और जयकारे लगाकर झांकी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान माता रानी के भजनों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा शहर आध्यात्मिक माहौल में डूब गया।

अष्टमी पर निकाली गई इस झांकी में नवदुर्गा के सभी रूपों के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक महत्व को उजागर किया, बल्कि सांस्कृतिक एकता और समाज में भक्ति भावना को भी मजबूत किया। श्रद्धालुओं के उत्साह और सहभागिता ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया।

About SFT-ADMIN

Check Also

बुलंदशहर में 12 करोड़ रुपये की लागत से दो नए पुल का निर्माण होगा: सेतु निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा, रोज़ाना के ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत 

बुलंदशहर के भूड़ चौराहे पर नेशनल हाईवे 34 लिंक रोड पर स्थित दोनों नहरों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *