Breaking News

यमुना प्राधिकरण ने रद्द किए 16 भूखंडों के आवंटन, इंडस्ट्रियल और टॉय सिटी पार्क में हुई थी अलॉटमेंट, कोरोना काल में लॉन्च हुई थी योजना

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने 16 भूखंडों का आवंटन रद्द कर दिया है। ये भूखंड सेक्टर 29 और 33 में इंडस्ट्रियल और टॉय सिटी पार्क परियोजनाओं के तहत आवंटित किए गए थे। आवंटन प्रक्रिया में अनियमितताएं पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।

कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में YEIDA ने इन परियोजनाओं के तहत कुल 855 भूखंडों की पेशकश की थी — सेक्टर-29 में इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 712 और सेक्टर-33 में टॉय सिटी पार्क के लिए 143 भूखंड। इस योजना के लिए कुल 2,785 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2,290 आवेदन पात्र पाए गए। ड्रॉ 9 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया गया, जिसमें 700 सफल आवेदक चुने गए।

ड्रॉ के बाद कुछ शिकायतें सामने आईं, जिनमें कहा गया कि एक ही परिवार से कई आवेदन किए गए थे। जांच में पाया गया कि महामारी के चलते कुछ आवेदकों ने सभी जरूरी दस्तावेज नहीं जमा किए थे, फिर भी उन्हें मौखिक निर्देशों पर ड्रॉ में शामिल कर लिया गया था। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, आवंटन पत्रों में यह शर्त जोड़ी गई थी कि प्रति परिवार केवल एक भूखंड का आवंटन मान्य होगा। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आवंटन रद्द करने का प्रावधान किया गया था।

43 आवंटनों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई, जिसमें ACEO के नेतृत्व में जांच हुई। एक वरिष्ठ एडवोकेट और लॉ फर्म से कानूनी सलाह लेने के बाद पाया गया कि 28 आवंटन केवल 10 परिवारों से जुड़े थे। इनमें से 16 मामलों में नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद YEIDA ने इन 16 भूखंडों का आवंटन रद्द कर दिया।

YEIDA के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि कोविड काल में शुरू की गई इन औद्योगिक भूखंड योजनाओं के तहत नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

About SFT-ADMIN

Check Also

IAEA प्रमुख का खुलासा: ‘ईरान की फोर्डो परमाणु साइट को हुआ भारी नुकसान, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती…’

  अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने गुरुवार (26 जून, 2025) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *