*युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान परिजनों में मचा कोहराम*
*सुपर फास्ट टाइम्स*
*शाबान सिद्दीकी, तहसील संवाददाता*
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र में देवकली हाल्ट व फरधान रेलवे स्टेशन के बीच हलुआपुर गांव के पास रेलवे ट्रेन से कटकर युवक ने की हुई मौत। दिनांक 26/नवम्बर 2023 को सुबह 11:30 बजे रेलवे स्टेशन मास्टर फरधान के द्वारा मेमो प्राप्त हुआ। कि एक व्यक्ति सकतपुर गांव के पास फरधान लखीमपुर खीरी के बीच रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी संख्या 05086 से अचानक ट्रक पर आ गया और रन ओवर हो गया इस सूचना पर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को ट्रैक से हटकर पंचायत के कार्रवाई कर पीएम हेतु मोर्चरी भेजा गया मृतक युवक की पहचान हरपेज सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बरगदिया करनपुर थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है।थाना फरधान पुलिस व जीआरपी पुलिस घटना अस्थल पर मौजूद।