Breaking News

पीस पार्टी व अम्बेडकर जन मोर्चा ने घोसी विस के उपचुनाव में संयुक्त प्रत्याशी मा0 अफजाल अहमद को बनाया

मऊ। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद अय्यूब अंसारी और अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने आज संयुक्त रूप से एक पत्रकार वार्ता में उक्त आशय को ऐलान किया तथा यह भी बताया कि दलित और मुस्लिम यह दोनों समाज आज सरकार की प्रताड़ना झेल रहा है। हमारा संयुक्त प्रत्याशी मा0 अफजाल अहमद होगें।
घोसी विधान सभा की जनता के साथ धोखा हुआ है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ यहाँ भी जनता ने जनादेश दिया था लेकिन जिस व्यक्ति ने इस्तिफा दिया उसने जनता के साथ बहुत बड़ा गद्दारी किया है। सपा और भाजपा दोनों का जनहित से कोई मतलब नहीं है, बसपा चुनाव न लड़कर भाजपा की मदद करना चाहती है। इसलिए हम भाजपा को रोकने के लिए एक साथ आए हैं। जनता के बीच से हमसे लगातार मांग किया जा रहा था की पीस पार्टी व अम्बेडकर जन मोर्चा अपना संयुक्त प्रत्याशी उतारे इसलिए हमने घोसी विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्णय किया है।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद अय्यूब अंसारी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के जन विरोधी नितियों से त्रस्त है लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी की त्रासदी और विकास के नाम पर सरकार द्वारा झूठा प्रचार इस तरह के बीजेपी के कार्याें से जनता उब कर परेशान है। इसलिये आम जनता के सामने पीस पार्टी और अम्बेडकर जन मोर्चा ही बेहतर विकल्प है।
अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि बीजेपी सरकार देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया और लोकतंत्र की हत्यारन बन गयी है। इसलिये बीजेपी से आम जनता का विश्वास उठ चुका है। यह बात बीजेपी भी समझ रही है इसलिये दूसरे दल के जो भगेड़ू नेता है उनको बीजेपी पैसा देकर खरीद रही है यह बात आम जनता समझ चुकी है। इसलिये बीजेपी का सफाया देश और प्रदेश से होना तय है।
उन्होंने घोसी विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील किया कि हमारे द्वारा घोषित प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जिताएं।

About News Desk

✍️ Zafar Ahmad editor-in-chief Super fast times prayagraj

Check Also

चहनियां प्रमुख की कार्यशैली से नाराज 105 में से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य हुए लामबंद, बैठक का किया बहिष्कार

*चहनियां प्रमुख की कार्यशैली से नाराज 105 में से 72 क्षेत्र पंचायत सदस्य हुए लामबंद, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *